जीतोगे कैसे?
किताब अपनी किस्मत की
लिखोगे कैसे?
प्रयास करने पर ही तो
द्वार सफलता का खुलता है
किस्मत वालों का नहीं
मेहनत करने वालों का
भाग्य बदलता है
प्रयास अगर
विफल हो भी जाये तो,
संयम रखना होता है
राह के कांटो को कुचल
आगे चलना होता है
हार अंतिम
परिणाम नहीं
स्वीकार करों
उठो और अंतिम
Good 💯💯👍
ReplyDeleteजीवन में हार मानना और प्रयास नहीं करना ही सफलता की राह मे बाधा है
ReplyDelete