Wednesday, February 12, 2025

खुशी और गम के साथ मैंने जिया है, जीवन को

खुशी और गम के साथ 
मैंने जिया है, जीवन को

गम के दिनों से 
मैं हुआ रूबरू
हँसते हुए,
जीवन की चुनौतियों से 
मैंने नहीं मानी हार 
बल्कि मैंने ज़िंदगी के 
हर पल का उठाया 
भरपूर लुत्फ 
जीने की, कि कोशिश 


जीवन की राह पर 
मैंने देखें कई मोड
नकाब ओढ़े हुए 
और बदलते हुए 
चेहरे के साथ  
लेकिन नहीं मानी
मैंने हार 

आशाओं से भरे 
जीवन मे 
मैंने सीखा 
ज़िंदगी को जीना
क्योंकि मुझे पता था 
अभी बहुत कुछ 
है शेष, जीवन में  

1 comment:

परीक्षा तनाव : कारण, पहचान और समाधान

परीक्षा तनाव : कारण, पहचान और समाधान छात्रों में परीक्षा के दौरान तनाव होना स्वाभाविक है। यह तनाव इस बात का संकेत भी है कि छात्र अपने भविष्य...