Saturday, September 6, 2025

जब आपसे बड़ा आपका अहं हो जाता है पूरी दुनिया सूक्ष्म और मैं शेष रह जाता है रिश्तों की अहमियत न समझने वाले रिश्ते उनका खोखली इमारत बन ढह जाता हैं

 तुम्हारे बाद ये अफसाना याद रहेगा

तुम्हारे संग गुज़ारा हर ज़माना याद रहेगा

लम्हें जो गुज़रेंगे, तुम्हारे जाने के बाद

उनमे  तो बस मयखाना याद रहेगा



जब आपसे बड़ा आपका अहं हो जाता है
पूरी दुनिया सूक्ष्म और मैं शेष रह जाता है
रिश्तों की अहमियत न समझने वाले
रिश्ता उनका खोखली इमारत बन ढह जाता हैं




No comments:

Post a Comment

मैं लिखूँगा तुम्हें

 मैं लिखूँगा तुम्हें मैं गढ़ूँगा क़सीदे तुम्हारे — तुम्हारे इतराने पर, तुम्हारे रूठ कर चले जाने पर, तुम्हारी मुस्कान में छुपी उजली धूप पर, औ...