Saturday, September 6, 2025

जब आपसे बड़ा आपका अहं हो जाता है पूरी दुनिया सूक्ष्म और मैं शेष रह जाता है रिश्तों की अहमियत न समझने वाले रिश्ते उनका खोखली इमारत बन ढह जाता हैं

 तुम्हारे बाद ये अफसाना याद रहेगा

तुम्हारे संग गुज़ारा हर ज़माना याद रहेगा

लम्हें जो गुज़रेंगे, तुम्हारे जाने के बाद

उनमे  तो बस मयखाना याद रहेगा



जब आपसे बड़ा आपका अहं हो जाता है
पूरी दुनिया सूक्ष्म और मैं शेष रह जाता है
रिश्तों की अहमियत न समझने वाले
रिश्ता उनका खोखली इमारत बन ढह जाता हैं




No comments:

Post a Comment

Chapter: Democratic Rights – (Class 9 Civics)

 Chapter: Democratic Rights – (Class 9 Civics) 1. Life Without Rights Rights are what make us free and equal in a democracy. Without rights,...