Sunday, February 9, 2025

दुनिया के शोर से दूर

दुनिया के शोर से दूर 
एकांत जरूरी है। 
मन की शांति के लिए 
स्वयं को समझने के लिए 
कमियों को दूर करने के लिए 
क्योंकि,
एक दिन की तपस्या से 
नहीं बना कोई बुद्ध, और विवेकानंद 
बल्कि भौतिक जीवन को 
त्याग कर, जिन्होने भी 
अपनाया एकांत 
उन्हें प्राप्त हुआ दिव्य ज्ञान  




भूपेंद्र रावत 

1 comment:

मैं लिखूँगा तुम्हें

 मैं लिखूँगा तुम्हें मैं गढ़ूँगा क़सीदे तुम्हारे — तुम्हारे इतराने पर, तुम्हारे रूठ कर चले जाने पर, तुम्हारी मुस्कान में छुपी उजली धूप पर, औ...