Thursday, February 6, 2025

स्त्री जिन्होने निस्वार्थ

स्त्री जिन्होने निस्वार्थ

प्रेम किया पुरुष से

समर्पित कर दिया

स्वयं के जीवन को

उनकी दास्तां को

रखा गया अमर

उनमे से कुछ बनी मीरा,

तो कुछ यशोधरा,

तथा कुछ को जाना गया

राधा के नाम से

परंतु जिन स्त्रियों  ने

बाहरी मोह मे

त्याग दिया स्त्री के

स्त्रीत्त्व और ममत्व को

अपने प्रेम से

ज्यादा तवज्जो दी

भौतिक सुख,

अपने स्वार्थ को

उनके लिए निजात हुआ

एक नया शब्द

उनके व्यक्तित्व को

परिभाषित करने के लिए

जरूरत पड़ी

उपसर्ग “बे” की

जिसे जोड़ा गया

“वफा” से पूर्व

और इस तरह बनी

“बेवफ़ा”


No comments:

Post a Comment

CBSE Class 10 Subject: Geography Chapter:- 2 Forests and Wildlife Resources

CBSE Class 10 Subject: Geography  Chapter:- 2 Forests and Wildlife Resources  Multiple Choice Questions (MCQs) – (1 Mark Each) a) Which one ...