कौन रखेगा ख्याल
बुजुर्ग होते उन लोगों का
जिनकी संतान ने
अपनी मजबूरी गिना कर
छोड़ दिया साथ
अपने बुजुर्ग माता पिता का
और छोड़ दिया
उन्हें, उनके हालातों पर
पाई - पाई जोड़ कर
जिन्होंने लगा दी थी
अपनी उम्र भर की कमाई
संतानों की परवरिश पर
कर दिये थे, खाली
अपने सेविंग एकाउंट
बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की
कामना हेतू
शायद वो अनभिज्ञ थे,
इस बात से कि
बुजुर्ग होते ही दूसरी ओर
कर रहा है
उनका इंतज़ार,"अंधेरा"
जो उन्हें बना देगा मोहताज़
जीवन के इस कडवे सत्य ने
उन्हें परिचित करवाया
उन अन्छुए पहलुओं से
जो उनकी कल्पना से थे परे.
Very true
ReplyDeleteSach hai
ReplyDeleteTrue
ReplyDelete💯 right
ReplyDelete