Friday, January 31, 2025

बोर्ड परीक्षा मे बैठने जा रहे छात्रों के लिए दिशा निर्देश

फरवरी माह से लगभग सभी राज्य की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। इस दौरान परीक्षा केंद्र मे जाने से पूर्व छात्रों, खास तौर पर वह छात्र जो कि पहली बार बोर्ड की परीक्षा मे बैठने जा रहे है और उनके अभिभावक के मन मे कई तरह के संदेह रहते है। उनके मन मे डर रहता है कि परीक्षा केंद्र मे जाने से पूर्व या प्रवेश करते समय कौन से डोक्यूमेंट ले जाने जरूरी है। छात्रों के मन मे बैठे डर और संदेह को दूर करने के लिए बोर्ड द्वारा कई तरह के दिशा निर्देश जारी किए गए है। आज हम इस लेख के माध्यम से बताएँगे कि छात्रों को परीक्षा केंद्र मे जाने से पूर्व किस तरह कि सावधानी बरतनी चाहिए और प्रवेश करते समय कौन कौन से डोक्यूमेंट अपने साथ ले जाने आवश्यक है। 

बोर्ड द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड  :-

  • रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए - स्कूल यूनिफ़ोर्म 
  • प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए - लाइट कलर के हल्के कपड़े  

बोर्ड परीक्षा में जाने से पूर्व, परीक्षा केंद्र मे प्रवेश करते समय छात्रों को निम्न चीजों को लाने की होगी अनुमति :- 

  • प्रवेश पत्र और स्कूल पहचान पत्र (रेग्यूलर छात्रों के लिए)
  • एडमिट कार्ड और वैलिड आईडी प्रूफ (प्राइवेट छात्रों के लिए)
  • स्टेशनरी आइटम्स, जैसे- ट्रांसपेरेंट पाउच, ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, नीला/रॉयल ब्लू इन्क /बॉल प्वाइंट/जेल पेन, स्केल, इरेज़र,
  • एनालॉग घड़ी,
  • पारदर्शी पानी की बोतल
  • मेट्रो कार्ड, बस पास और पैसे 
  • अगर कोई छात्र दिवयांग ( डिसबिलिटी) या मेडिकल अनफ़िट है तो उस छात्र को अपने साथ दिवयांग /अनफ़िट  सर्टिफिकेट को ले जाना आवश्यक है  
परीक्षा केंद्र मे निम्न चीजों को अपने साथ ले जाने मे बैन 
  • कोई भी प्रिंटेड या लिखी हुई पाठ्य सामाग्री 
  • किसी भी तरह की इलेक्ट्रोनिक डिवाइस ( स्मार्ट वॉच, मोबाइल फोन, ब्लुटूथ, ईयरफोन, पेजर इत्यादि) 

नोट :- सीबीएसई ने परीक्षा केंद्र मे शांति पूर्वक परीक्षा आयोजित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए है जिससे की बिना किसी अड़चन के परीक्षा का आयोजन हो सकें। सीबीएसई ने साफ तौर पर कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के बख्सा नहीं जाएगा उनके खिलाफ सख़्त कारवाई करने के अनुदेश जारी किए है । 

भूपेंद्र रावत   

3 comments:

CBSE Class 10 Subject: Geography Chapter:- 2 Forests and Wildlife Resources

CBSE Class 10 Subject: Geography  Chapter:- 2 Forests and Wildlife Resources  Multiple Choice Questions (MCQs) – (1 Mark Each) a) Which one ...